World Parkinson's Day: हाथ-पैरों का कंपकंपाना या झटके लगना है पार्किन्संस रोग का संकेत, जानें सामान्य लक्षण

अगर आपके हाथ-पैर बिना वजह कांपते हैं या चलते हुए अचानक नसों में जोरदार झटका महसूस होता है, तो ये पार्किन्संस (Parkinsons) रोग का संकेत हो सकता है। पार्किन्संस तंत्रिकाओं (न्यूरॉन्स) से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। दुनियाभर में बड़ी संख्या में युवा इस रोग की चपेट में आ रहे हैं। लोगों में इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ही 11 अप्रैल को दुनियाभर में विश्व पार्किन्संस दिवस (World Parkinsons Day) के रूप में मनाया जाता है।



from Only My Health http://bit.ly/2IlZhHk