अमेरिका ने कोर्ट के फैसले के बाद टिकटॉक से प्रतिबंध हटाया

https://ift.tt/35sWNlK

सैन फ्रांसिस्को, 13 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के कॉमर्स डिपार्टमेंट ने टिकटॉक से प्रतिबंध हटा दिया है। यह आदेश गुरुवार रात से प्रभाव में आ गया है। इस प्रतिबंध के कारण यह ऐप अमेरिका में डाउनलोड नहीं किया जा सकता था।

वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने पेंसिल्वेनिया में एक संघीय न्यायाधीश से निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए कॉमर्स डिपार्टमेंट ने कहा कि वह एक ऐसे आदेश को लागू नहीं करेगा, जिसने टिकटॉक को बंद करने के लिए मजबूर किया होगा।

फिलाडेल्फिया कोर्ट ने सितंबर में फैसला सुनाते हुए प्रतिबंध को आगे के कानूनी घटनाक्रमों के कारण लंबित बताया।

न्यायाधीश ने तब लिखा था कि कॉमर्स विभाग ने अपने अधिकार सीमा से बाहर निकल कर इस प्लेटफॉर्म पर ट्रांसजेक्शन पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की।

इससे पहले चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग ऐप ने यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स में एक याचिका दायर की थी, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका में विदेशी निवेश पर ट्रंप प्रशासनों की समिति (सीएफयूआईएस) द्वारा कार्रवाई की समीक्षा करने का आह्वान किया गया था।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
US lifts ban on Tiktok after court verdict
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2IDECjZ